रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' के बाद भी 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर दौड़ जारी रखी और आख़िरकार इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पर करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है
बता दें इसी के साथ 'रेड' 2018 की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है और अजय देवगन ने शाहरुख़ खान को पीछे छोड़ दिया है l खास बात यह भी है कि अजय की यह आठवीं सौ करोड़ी फिल्म है l वैसे तो दोनों ही कलाकार 7-7 फिल्मों के साथ नंबर 3 पर थे लेकिन अब अजय, शाहरुख़ से आगे निकल गए हैं और अक्षय कुमार के साथ 2 नंबर पर आ गए हैं l वहीं 20 16 में आई फिल्म दंगल के साथ आमिर खान 5वे स्थान पर हैं l बता दें आमिर की 5 फिल्मों ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पर किया है l
No comments:
Post a Comment