सबसे ताकतवर योग

🍃   Copy of chahal g.आर्टीकल नं.18🍃
💪 बन जाओ मुकमल मर्द, गई सर्द 💪
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
सर्दी में ताकत की दवाई खाने का जबरदसत फायदा है, सर्दी में हाजमा भी दूरूसत होता है, और दवाई भी गर्मी नहीं दिखाती। इसीलिये ये "सिद मकरधवज वटी" आपके लिये शेयर कर रहा हूँ। लेकिन कई लोग कापी पेसट करके मरीजों को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं, उन भाईयों से जरूर प्रार्थना करूँगा कि कृपया ऐसा करके आयुर्वेद को बदनाम करें।
👉 यह योग मकरधवज से तैयार होने वाले योगों में सबसे प्रभावशाली योग है। इसके कुछ दिनों के सेवन से ही पुरानी से पुरानी नामर्दी ठीक हो जाती है। किसी भी उम्र में इसतेमाल किया जा सकता है। अकसर 30 से 50 की उम्र में या इसके बाद होने वाली कमजोरी में इतना प्रभावशाली साबित होता है कि कुछ ही दिनों में अपना प्रभाव दिखाकर नई रूह फूँक देता है।
👉 इसके इसतेमाल से शरीर "कामदेव" की तरह सुंदर औजपूर्ण हो जाता है। चेहरे पर रौणक नूर झलकने लगता है। गालों में पड़ने वाले गडडे दूर हो जाते हैं। याददासत तेज हो जाती है। बार- बार संभोग रचाने पर भी मर्द थकता नहीं है। नये वीर्य का निर्माण होना शुरू हो जाता है।
👉 जो भाई थोड़ा बहुत भी आयुर्वेद को जानते हैं, उनसे निवेदन है कि आप कापी पेसट करके पोसट की काँटछाँट करके नीचे अपना नाम पता बड़ी खुशी से लिखें, लेकिन एक बात का धयान रखें कि अगर आप दवाई या कोई योग किसी को देते हो तो सही मात्रा अछी कवालिटी की दवाईयों दवारा ही योग तैयार करके देवें। कयोंकि जो भी भाई दवाई लेता है, उसे कुछ पता नहीं होता। वह तो सिर्फ आपके उपर आयुर्वेद के उपर विशवास करके दवाई ले रहा है। अगर आप उसे कम मात्रा या घटिया कवालिटी के द्रव्य डालकर योग बनाकर दवाई दोगे, तो उसके फायदा करने की बजाय नुकसान ही करेगा। दूसरी बात ये कि अगर कोई नहीं देखता, तो "भगवान" तो देखता है। इस तरह कमाया गया धन आपको वफा नहीं करेगा, और आयुर्वेद से भी लोगों का विशवास उठने में देर नहीं लगेगी।
👏👏 अत:प्रार्थना है कि ऐसा कभी करें।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
👉 जो भाई खुद नहीं बना सकते, वह बना- बनाया योग मंगवाने के लिये अपनी केस हिसट्री बनवाकर हमसे मंगवा सकते हैं। सिर्फ मंगवाने के इछुक ही संपर्क करें। बिना वजह काल या मैसेज करके आप अपना हमारा कीमती समय खराब करें। काल करने का समय सुवह 9 बजे से शाम 5 बजे के दरम्यान है। इस समय के पहले या बाद में सिर्फ ऐमरजैंसी में ही काल करें।
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
👉 योग निमन है:—
सिद मकरधवज सपैशल 40 ग्राम
भीमसैनी कपूर 40 ग्राम
कुसता सोना 10 ग्राम
वंग भसम (भाँग में तैयार की हुई)
10 ग्राम
अतुलशकतिदाता योग 10 ग्राम
लौंग 10 ग्राम
जायफल 10 ग्राम
जावित्री 10 ग्राम
असली अकरकरा 10 ग्राम
शुद्ध कुचला 10 ग्राम
कसतूरी 5 ग्राम
अंबर 5 ग्राम
नोट:— अपनी जरूरत के अनुसार इसी अनुपात में आप मात्रा कम जयादा ले सकते हैं।
👉 बनाने की विधि:—
सबसे पहले शिद्द मकरधवज सपैशल को लगातार 6 घंटे खरल करके उसकी चमक खतम करें। फिर भीमसैनी कपूर मिलाकर दोबारा से 6 घंटे खरल करें। फिर कुसता सोना, वंग भसम अतुलशकतिदाता योग डालकर 3 घंटे खरल करें। फिर कसतूरी को छोड़कर बाकी सब चीजों का बारीक कपड़छान चूर्ण (3 बार छानकर) मिलालें, 3-4 घंटे खरल में रगड़ाई करें। जब सारी चीजें एकजान हो जायें तो बारीक की हुई कसतूरी मिलाकर पान के पत्रों के सवरस में लगातार 6 घंटें मजबूत हाथों से घुटाई करें। फिर काली मिर्च के साईज जितनी गोलियाँ बनाकर छाया में सुखालें।
👉 मात्रा:—
1 या 2 गोली मलाई या मखन से सवेरे शाम लेकर करिशमा देखें। पहली खुराक ही शरीर में नई रूह फूँक देती। दस- पंद्रह दिनों के इसतेमाल से वृद्व भी जवानों जैसी ताकत महसूस करने लगेगा। जो लोग औरत के पास जाकर अपने लिंग में उतेजना महसूस नहीं करते वह 2 गोली मखन या मलाई से दो घंटे पहले लेकर देखें। बस शर्त यही है कि "शासत्रोकत- मर्यादा" से शुद्ध कवालिटी की दवाईयाँ डालकर बनाई गई हों।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
धंनयावाद
आपका अपना,
चहल ओशो आयुर्वेदा बबनपुर (रतिया)
वैधआर एस चहल,
9992473596
सवामी आतमो दर्शन,
9812860927.

2 comments:

The kashmir file movie download link. download the kashmir file movie. HD, Full hd.

 watch and download. the kashmir file direct. download the kashmir file. for any problem in downloading msg me and follow me on insta i will...

Popular